गुलाबचन्द बठिया जी के जन्मदिवस पर सलीसबारी में भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन
श्री आदिनाथ भक्तामर हीलिंग सेंटर द्वारा गुलाबचन्द बठिया जी के जन्मदिवस पर सलीसबारी में भव्य भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भक्तामर महास्रोत का लाभ लिया। प्रस्तुत है इस कराक्रम की कुछ झलकियां।